IPL 2021: CSK batting coach Michael Hussey tests positive for COVID-19 in India | वनइंडिया हिंदी

2021-05-05 190

Chennai Super Kings batting coach Michael Hussey has tested positive for COVID-19. According to ANI, the Australian will be tested again, with the franchise hoping that the earlier result was a false positive. CSK bowling coach L Balaji had earlier tested positive for the virus along with a member of the travel staff. The CSK team is currently in Delhi.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया है। इस बीच खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले गेंदबाजी कोच एल बालाजी ने सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए सीएसके के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका सैंपल फिर से टेस्ट के लिए भेजा गया है।

#MichaelHussey #CSK #IPL2021